November 23, 2024

साल के आखिरी दिन सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट, निफ्टी 12,200 के आसपास

0

मुंबई
बाजार में कमजोरी का कायम है। संसेक्स करीब 150 अंकों की कमजोरी के साथ 41410 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं, निफ्टी करीब 45 अंक टूटकर 12210 के आसपास कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स निफ्टी से कमजोर संकेत मिल रहे है। उधर आज जापान और कोरिया के बाजार बंद हैं। वहीं, यूएस मार्केट में ईयर एंड रैली थम गई है।  इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत आज सपाट हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर की चाल भी सुस्त नजर आ रही है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 70 अंक यानि 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,490 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक यानि 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,230 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *