ग्रैंडमास्टर हंपी ब्लिट्ज चैंपियनशिप में सात अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर
नई दिल्ली
भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने महिला विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनिशप में दूसरे खिताब के लिए भी शानदार शुरुआत की है। वह ब्लिट्ज टूर्नामेंट के पहले दिन तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। रैपिड खिताब जीतने वाली 32 वर्षीय हंपी ने दो दिवसीय ब्लिट्ज प्रतियोगिता में पहले पांच दौर में जीत से शुरुआत की और वह एक समय शीर्ष पर थी।
हंपी ने अपनी अगली दो बाजियां ड्रॉ कराई और फिर आठवीं बाजी में मोनिका सैको को हराया। वह हालांकि पहले दिन के बाद शीर्ष पर चल रही रूस की कैटरीना लैगनो से दिन की अंतिम बाजी में नाटकीय ढंग से हार गईं। लैगनो ने 2018 के अपने खिताब के बचाव के लिए पूरी प्रतिबद्धता दिखाई और उन्होंने संभावित नौ में से आठ अंक हासिल किए हैं। लैगनो के बाद चार खिलाड़ी अलेक्सांद्रा कोस्तेनियुक, हंपी, दारिया चारोचकिना और एलिना काशलिनसकाया सात-सात अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।