November 23, 2024

ठंड का कहर जारी,फिर बारिश की संभावना

0

रायपुर
साल के गुजरते दिनों में जोरदार ठंड से जनजीवन पर असर पड़ा है। सुबह की पाली में स्कूल कालेज व कामकाजी लोगों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग फिर से हल्की बारिश की संभावना बता रहे हैं। इसके बाद जब मौसम खुलेगी तो स्वाभाविक है कड़ाके के ठंड की वापसी होगी। सरगुजा,जशपुर इलाके में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में कहीं भी शीतलहर की स्थिति नहीं रही, पर कड़ाके की ठंड जारी है। रायपुर समेत सभी जगहों के तापमान में एक-दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। आजकल में प्रदेश का तापमान लगभग इसी तरह बना रहेगा। इसके बाद बदली-बारिश की स्थिति बनेगी, जो दो दिन रहेगी।मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि प्रदेश में कल शाम से बादल आना शुरू हो जाएगा और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छीटें भी पड़ेंगे। एक जनवरी को उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ और दो जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में आए पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश में बदली-बारिश की स्थिति बन रही है। इसके बाद घना कोहरा छाने के साथ तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *