शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं ने निकाली रैली शहर को दिया स्वच्छता का संदेश
रायपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत “मिलकर बनाएंगे रायपुर को नंबर वन’ अभियान के तहत शहरी आजीविका मिशन ने आज जोन 1 के वार्ड क्र. 4, बाजार चौक से स्वच्छता रैली निकाली। स्व-सहायता समूह की इस रैली में लोगों को सूखा व गीला कचरा पृथक करने के तरीके भी रोचक अंदाज में बताया गया। समूह की महिलाओं ने घरों पर जाकर साफ सफाई रखने, घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे नगर निगम के वाहनों में देने का अनुरोध भी किया।
कमिश्नर श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर शहरी आजीविका मिशन नगर के सभी 70 वार्ड में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस अभियान के तहत आम लोगों को रायपुर को स्वच्छ बनाने उनकी भागीदारी के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। शहरी आजीविका मिशन रिहायशी बस्तियों, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगातार कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश देगा।