रायपुर : चावड़ी के मजदूरों ने रेडियो से सुना रमन के गोठ कार्यक्रम
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज आकाशवाणी से प्रसारित मासिक कार्यक्रम ’’रमन के गोठ’’ में छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी बेहतरी के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की खासतौर पर जानकारी दी। राजधानी रायपुर के गांधी मैदान के पास स्थित चावड़ी में आए मजदूरों ने भी रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री की बातें बड़े ध्यान से सुनी। इनमें से अनेक मजदूर अपने-अपने गांवों में खेती-किसानी का मौसमी काम करते हैं। इन श्रमिकों ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा किसानों को बोनस देने से गांवों में भी खेती-किसानी के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को रोजी-मजदूरी मिलेगी। मठपुरैना रायपु के शेख हुसैन, काशीराम नगर के गणेश नायक, संतोषी नगर के राजेश कुमार साहू, चंगोराभाठा के श्री विक्की और बंगोलीखपरी के योगेश कुमार कोसले सहित अन्य श्रमिकों ने रेडियो से रमन के गोठ का प्रसारण सुना।