November 22, 2024

सीएए और एनआरसी समझा रहे बीजेपी नेता पर युवक ने बोला हमला, गिरफ्तार

0

 
अमरोहा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता अमरोहा जिले में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के फायदे बताने पहुंचे थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। बीजेपी नेता को वहां से भागना पड़ा। बाद में उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी की जिला अल्पसंख्यक शाखा के महासचिव सैयद मुर्तजा आगा काजमी को शुक्रवार को अमरोहा के लकड़ा मोहल्ला में घेर लिया गया और उनकी पिटाई कर दी गई। बीजेपी की अल्पसंख्यक शाखा लोगों को सीएए और एनआरसी के बारे में समझाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रही है। पार्टी लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रही है कि सीएए और एनआरसी भारतीय मुसलमानों का यहां रहने का हक नहीं छीन रहा है।

'हमला करने वाले ने की गला घोंटने की कोशिश'
काजमी ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं शुक्रवार को अमरोहा के लकड़ा मोहल्ला में एक दुकान पर गया और मुस्लिमों के बीच सीएए और एनआरसी को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच एक राजा अली ने अचानक मेरे ऊपर हमला कर दिया। उसने मेरा गला घोटने की कोशिश की, मैं वहां से जैसे-तैसे भागा। उसके खिलाफ मैंने एफआईआर दर्ज करा दिया है।’

अमरोहा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विपिन ताडा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते सप्ताह प्रदर्शन को देखते हुए अमरोहा में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *