प्रियंका से बदसलूकी पर कांग्रेस ने योगी को दी चेतावनी, कहा- कान खोलकर सुन लें- तानाशाही नहीं चलेगी
नई दिल्ली
कांग्रेस ने पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लखनऊ में रोके जाने के मामले में जांच की मांग की है. पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा, 'ये तानाशाही है कि प्रियंका गांधी एक विरोधी दल के नेता होने के नाते डंडे के बल पर जेल में भर्ती किए गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रही थीं, लेकिन उन्हें रोका गया. इसकी जांच होनी चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'यूपी पुलिस की सर्किल ऑफिसर ने प्रियंका गांधी की गाड़ी को इस तरीके से रोका कि उनका एक्सिडेंट होते-होते बचा. उनकी गाड़ी में 5 लोगों से कम लोग मौजूद थे और इस तरह वो धारा 144 का उल्लंघन भी नहीं कर रही थीं. लेकिन उन्हें रोका गया.'
सुष्मिता देव ने कहा, प्रियंका गांधी को इसके बाद टू व्हीलर पर भी घेरा और जिस तरीके से घेरा वो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश में 18 लोगों की जान गई है जिसमें 12 लोगों को गोली मारी गई है. जिन अधिकारियों ने प्रर्दशनकारियों को और प्रियंका गांधी को रोका उनको बर्खास्त करनी चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को भी बर्खास्त कर देना चाहिए.