November 22, 2024

मोगादिशू में बम विस्फोट में 76 लोगों की मौत

0

मोगादिशू

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को एक जांच चौकी के पास हुए कार बम विस्फोट में 76 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सरकार के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार उमर ने कहा कि अफगोई रोड पर एक पुलिस जांच चौकी के पास एक आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन को उड़ा दिया.

उन्होंने कहा, 'मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि हमले में कई छात्रों सहित 76 लोग मारे गए और अन्य कई घायल हुए हैं.'

घटना स्थल पर मौजूद रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सड़क पर स्थित टैक्स ऑफिस को ध्यान में रखकर विस्फोट किया गया.

उन्होंने कहा कि अधिकारी सड़क से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी एक कार में विस्फोट हुआ और कई लोग मारे गए. हमले की जिम्मेदारी अभी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 2012 में अलकायदा के प्रति निष्ठा जता चुके आतंकवादी संगठन अल शबाब ने मोगादिशू में बार-बार हमले किए हैं. मध्य और दक्षिणी सोमालिया के कुछ हिस्सों पर अलकायदा का नियंत्रण है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *