December 5, 2025

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न, नही आये मरवाही विधायक अमित जोगी, कुर्सी रही खाली

0
amit jogi exclcive

जोगी एक्सप्रेस 

      गौरेला,सोहैल आलम  –    17वीं राज्य स्तरीय षालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2017-18 का समापन समारोह षासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड के क्रीडांगन में बंषीलाल महतो, सांसद कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य एवं पी0 दयानंद, कलेक्टर महोदय बिलासपुर की उपस्थिति में दिनांक 07.10.2017 को संपन्न हुआ ।   कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथिगण  पवन पैकरा, अध्यक्ष, जनपद पंचायत गौरेला ,  षंकर कंवर सदस्य, जिला पंचायत बिलासपुर, श्रीमती कौषिल्या ओटावी, सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर, रामजी श्रीवास, सांसद प्रतिनिधि, कल्लू सिंह राजपूत, द्वारिका सोनी, सदस्य मार्कफेड, महेन्द्र सोनी, सत्यनारायण तिवारी, श्रीमती गजमति भानू, सरपंच, ग्राम पंचायत सेमरा उपस्थित थे । अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया । 12 खेल क्षेत्र से आये हुये लगभग 1000 प्रतियोगियों द्वारा सुषील मिश्रा, कोच एवं मास्टर ऑफ सेरेमनी हरीष भोसले के नेतृत्व में आकर्शक मार्चमास्ट किया गया । हेमंत उपाध्याय, जिला षिक्षा अधिकारी बिलासपुर, ने अपने उद्बोधन में मंचस्थ सम्माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए 04 दिवसीय आयोजन का विवरण देते हुए समस्त प्राचार्य, षिक्षकों, कोच एवं व्यायाम षिक्षकों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए  एवं सफल प्रतियोगियों के उज्जवल भविश्य के लिए आषीर्वाद  दिया । पी0 दयानंद, कलेक्टर बिलासपुर ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रतियोगी प्रतिभा संपन्न है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बंषीलाल महतो, सांसद ने छत्तीसगढ़ षासन की योजनाएॅं समाज के सभी वर्ग के लोगों को लाभ पहुॅचा रही है, छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी षिक्षा प्राप्त करने के साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना अग्रणी स्थान बनाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सराहा । अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें एथेलेटिक्स ओव्हरऑंल चेम्पियन-बस्तर, जिम्नास्टीक ओव्हरऑल चेम्पियन-बिलासपुर एवं सम्पूर्ण प्रतियोगिता का ओव्हरऑल चेम्पियन-दुर्ग खेल क्षेत्र को दिया गया । विभिन्न विधाओं के 13 प्रतियोगियों को सर्वश्रेश्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया, श्रेश्ठ एथलीट बालक 14 वर्श-पदम कुमार बस्तर, बालिका 14 वर्श- कु0 चंचल दुर्ग, बालक 17 वर्श- षेखर पोयाम बस्तर, बालिका 17 वर्श- कु0 दामिनी दुर्ग, बालक 19 वर्श- अर्जुन कर्मा दुर्ग, बालिका 19 वर्श- कु0 वेदमती बस्तर, जिम्नास्टिक बालक 14 वर्श- अविनाष बिलासपुर, बालिका 14 वर्श- रेषमा साहू दुर्ग, बालक 17 वर्श- निलेष बिलासपुर, बालिका 17 वर्श राजकुमारी बिलासपुर, बालक 19 वर्श- देवेन्द्र बिलासपुर, बालिका 19 वर्श- वर्शारानी बिलासपुर, रिद्मिक- सानिया सिजू दुर्ग । एथेलेटिक्स के प्रत्येक विधा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 5000रू. , 3000रू. एवं 2000रू. का नगद पुरस्कार स्कूल षिक्षा विभाग छ0ग0 षासन द्वारा दिया जायेगा । मंचस्थ अतिथियों को स्मृति चिन्ह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री बी0 एस0 उईके, अपर कलेक्टर पेण्ड्रारोड हेमंत उपाध्याय, जिला षिक्षा अधिकारी बिलासपुर,  नूतन कंवर, अनुविभागीय अधिकारी (रा0), आर. एल. मनहर, उप प्राचार्य, गुरूकुल द्वारा प्रदान किया गया । ध्वजावतरण, समर्पण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के विधिवत समापन की घोशणा की गई । फिर मिलेंगे के वायदे के साथ उन्मुक्त गगन में गुब्बारे छोड़े गये । अंत में आभार प्रदर्षन करते हुए जी. ए. अष्वनी कुमार, उप प्राचार्य, ने समस्त प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन  सुषील मिश्रा और विष्वास गोवर्धन द्वारा किया गया ।
मरवाही विधायक अमित जोगी नही आये 
मरवाही विधायक अमित जोगी कोरबा संसद बंशीलाल महतो ने विगत दिनों महिलाओं को लेके अप्पतिजनक बयान को लेकर सांसद महतो ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं का अपमान किया है इसलिए विधायक ने इनके साथ मंच साझा नही किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *