November 22, 2024

स्टार्ट अप पर नितिन भंसाली ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए साझा किए अपने अनुभव

0

जोगी एक्सप्रेस 

हमारी सरकार बनने पर स्टार्ट अप के जरिये युवाओ के लिए रोजगार के नए मार्ग खुलेंगे :भंसाली 

स्टार्ट अप के जरिए स्वतंत्र रूप से व्यापार पर भी ध्यान दे युवा :भंसाली 

 

रायपुर ,स्टार्ट अप पर नितिन भंसाली ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए साझा किए अपने अनुभव  व्ही आई पी रोड स्थित, होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित, स्टार्ट अप कॉन्फ्रेंस और एक्सपो 2017 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता और पीआईएसएफ के अध्यक्ष नितिन भंसाली ने युवाओं को स्टार्ट अप के जरिए रोजगार और व्यापार को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे हमेशा इस प्रकार के कार्यक्रमों में सहयोग करने के लिए तत्पर हैं और युवाओं के उत्थान के लिए अपनी सामाजिक संस्था और अपनी पार्टी के जरिए नए नए कदम उठाते रहेंगे। भंसाली ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि आज युवाओं को नौकरी के साथ साथ स्टार्ट अप के जरिए स्वतंत्र रूप से व्यापार पर भी ध्यान देना चाहिए। अपने अनुबोधन में भंसाली ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वे स्टार्ट अप के जरिए युवाओं के लिए रोजगार की योजना पर काम करेंगे और हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ में इस तरह के अच्छे और प्रदेश हित के कार्यक्रमों के आयोजन का समर्थन करते हुए सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *