नागरिकता कानून पर कांग्रेस एंड कंपनी फैला रही है अफवाह: अमित शाह
नई दिल्ली
नागरिकता कानून को लेकर देश भर में प्रदर्शन के बीच बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। शिमला में आयोजित एक रैली के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी नागरिकता कानून पर अफवाह फैला रही है कि यह अल्पसंख्यकों और मुस्लिमों की नागरिकता ले लेगा। अमित शाह ने कहा कि मैं राहुल बाबा को चुनौती देता हूं कि वह इस प्रावधान में कोई एक क्लाउज दिखाएं, जिनसे यह पता चलता हो कि उससे किसी की नागरिकता चली जाएगी।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए प्रताड़ित सिख, ईसाई और हिन्दुओं को नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है।
नागरिकता संशोधन कानून के बन जाने के बाद से लगातार इसका देशभर में विरोध किया जा रहा है। राज्य के कई जगहों से हिंसक खबर सामने आई है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस कानून का कड़ा विरोध किया है। जिसके बाद केन्द्र सरकार और बीजेपी की तरफ से लगातार विरोधियों पर इस प्रदर्शन को लेकर निशाना साधा जा रहा है।