14 जिलों में इंटरनेट बंद, जुमे की नमाज से पहले उत्तर प्रदेश में आज हाई अलर्ट
उत्तर प्रदेश
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. आज शुक्रवार है ऐसे में उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन को देखते हुए सख्ती बढ़ाई गई है और कई शहरों में इंटरनेट को बंद किया गया था. बीते शुक्रवार यूपी के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. उत्तर प्रदेश में कई शहरों में हाई अलर्ट जारी है. बता दें कि पहले से ही यूपी में धारा 144 लगी हुई है.
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. मुंबई में आज भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा, इतना ही नहीं आज मुंबई में समर्थन में रैली भी होनी है. दोनों ही प्रदर्शन मुंबई के आजाद मैदान में होंगे. एक तरफ जहां विरोध में इंकलाब मोर्टा निकाला जाएगा, तो वहीं समर्थन में जनसभा होनी है, जिसमें देवेंद्र फडणवीस शामिल होंगे.