November 22, 2024

2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के कई विधायक जनता कांग्रेस[जे ] में होंगे शामिल :नितिन भंसाली

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर ,जनता कांग्रेस [जे] के प्रवक्ता  नितिन  भंसाली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया की २०१८  के विधानसभा चुनावों से पहले  कांग्रेस ,और बीजेपी के कई कद्दावर विधायक  और नेता जनता कांग्रेस में शामिल हों सकते है  श्री  भंसाली ने बताया की  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक सुप्रीमो  अजीत  प्रमोद जोगी ने  आने वाले विधानसभा चुनाव 2018 का चुनावी बिगुल फूंक दिया है। जोगी ने 11 विधानसभा क्षेत्रों के सीटों पर अपनी पार्टी की केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद, प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।जिनमे पहले चरण में 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इनमें रायपुर ग्रामीण से ओमप्रकाश देवांगन, पत्थलगांव एमएस पैकरा, भाटापारा से चैतराम साहू, रायगढ़ से विभाष सिंह, चंद्रपुर से गीतांजति पटेल, मोहला मानपुर से संजीव ठाकुर, तखतपुर संतोष कौशिक, प्रतापपुर नरेंद्र सिंह, भरतपुर सोनहत से गुलाब सिंह, प्रेमनगर से पंकज तिवारी, भानुप्रतापपुर से मानक दर्पटटी शामिल हैं। 
    जैसा दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के 6 विधायक भी जोगी की पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं जिस बात की पुष्टि जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता श्री  भंसाली ने की।श्री  भंसाली ने बताया कि कांग्रेस के 6 मौजूदा विधायकों के साथ ही अन्य कई असंतुष्ट नेता भी उनकी पार्टी के संपर्क में हैं यही नहीं, भंसाली की मानें तो भाजपा के भी कई नेता ओर वर्तमान और पूर्व विधायक आगामी विधानसभा चुनाव के पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे में प्रवेश कर सकते हैं।श्री भंसाली ने कहा समय आने पर सब कुछ सामने आयेगा ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *