हिल स्टेशन जैसा हुआ मुंगेली का मौसम, रात से हो रही बारिश ने बढ़ाई ठंड
मुंगेली
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली (Mungeli) जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. बुधवार रात से बदले मौसम और सुबह से लगातार हो रही बारिश ने मौसम में ठंडक काफी बढ़ा दी है. जिले के लोरमी इलाके में सुबह से ही घना कोहरा और बारिश ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. बारिश और ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है.
ऐसे में इस हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ-साथ अलाव का भी सहारा ले रहे हैं. बारिश और ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. निश्चित रूप से आम दिनों की अपेक्षा आज जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
वहीं लोरमी इलाके का ये मौसम युवाओं के लिए किसी हिल स्टेशन जैसा है. वे यहां इस मौसम का काफी मजा ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ धान खरीदी का कार्य बारिश की वजह से पूरी तरह से ठप पड़ जाएगा. ऐसे में अगर खरीदी कार्य बंद हो गया तो किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.