सूर्य ग्रहण देखने के लिए इन सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यान
वैसे तो सूर्य ग्रहण से जुड़ी कई धार्मिक मान्यताएं हैं जिनके मुताबिक सूर्य ग्रहण को बिलकुल नहीं देखना चाहिए या ग्रहण के दौरान घर से बाहर भी नहीं निकलना चाहिए। लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो यह एक खगोलीय घटना है और इसे देखने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए क्योंकि इससे आपकी आंखों को नुकसान हो सकता है। ग्रहण को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह की बातें चल रही हैं। ऐसे में अगर आप भी 26 दिसंबर गुरुवार को लगने वाले साल 2019 के आखिरी सूर्य ग्रहण को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन सेफ्टी टिप्स का ध्यान रखें…
ग्रहण देखते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
– ग्रहण के वक्त सूर्य की तरफ सीधे नंगी आंखों से बिलकुल न देखें।
– होममेड फिल्टर्स या साधारण सनग्लासेज से भी सूर्य की तरफ न देखें फिर चाहे वह डार्क सनग्लास ही क्यों न हो।
– ग्रहण को देखने के लिए स्पेशल सोलर फिल्टर्स का इस्तेमाल करें
– एक्लिप्स ग्लास या सोलर व्यूअर्स आते हैं उनका इस्तेमाल करें
– फिल्टर पर लिखे निर्देशों को अच्छे से पढ़ें और उसके बाद ही उनका इस्तेमाल करें
– बच्चों को ग्रहण दिखाते वक्त विशेष सावाधानी बरतें
– कैमरा, टेलिस्कोप या दूरबीन से भी ग्रहण के वक्त सूर्य को सीधे बिलकुल न देखें।
– सोलर फिल्टर से ग्रहण देखने से पहले फिल्टर को चेक कर लें। अगर उस पर स्क्रैच हो या वह डैमेज्ड हो तो उसे यूज न करें।
– एक्सपोज्ड कलर फिल्म, एक्स-रे फिल्म या फोटोग्राफिक फिल्टर्स के जरिए भी सूर्य ग्रहण को न देखें।
– टेलिस्कोप से ग्रहण देखते वक्त सोलर फिल्टर को टेलिस्कोप के स्काई एंड की तरफ लगाएं न की टेलिस्कोप के आई पीस की तरफ।
अगर आपके पास ये सारे ऑप्शन्स या इंतजाम नहीं है तो यह बेहतर होगा कि आप नंगी आंखों से खुद ग्रहण देखने की बजाए टीवी पर ही इसे देख लें क्योंकि अगर आपने किसी भी तरह का रिस्क लिया तो आपकी आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है।