SA vs ENG: सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ समेत इन दिग्गजों की एलीट लिस्ट में शामिल होंगे जेम्स एंडरसन
सेंचुरियन
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से खेला जाना है। इस मैच में वापसी करने के लिए इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पूरी तरह से तैयार हैं। एंडरसन ने इस साल अगस्त में आखिरी टेस्ट मैच खेला था और इसके बाद से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट में उतरते ही एंडरसन एक खास एलीट लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, स्टीव वॉ जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
एंडरसन का ये 150वां टेस्ट मैच होगा। इससे पहले महज आठ ऐसे क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने 150 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। इस लिस्ट में भारत के सचिन तेंदुलकर (200), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (168), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (168), दक्षिण अफ्रीका के जैकस कालिस (166), वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल (164), भारत के राहुल द्रविड़ (164), इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक (161) और ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (156) शामिल हैं। इंग्लैंड की बात करें तो एंडरसन से पहले महज कुक ही ये कारनामा कर सके हैं।
इस साल एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में एंडरसन चोटिल हो गए थे, इसके बाद से वो कोई टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं। 37 वर्षीय जेम्स एंडरसन अभी इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन ने 149 टेस्ट मैचों में 26.94 की औसत से 575 विकेट लिए हैं। इस दशक में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर रहे हैं। एंडरसन ने इस दशक में कुल 535 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में 564 विकेट के साथ टीम इंडिया के आर अश्विन नंबर-1 गेंदबाज हैं।