December 5, 2025

कपूर खानदान के क्रिसमस लंच पर पहली बार आलिया भी आईं नजर

0
kapoor.jpg

 
नई दिल्ली 

बॉलीवुड में अक्सर सभी खास त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस के मौके पर भी बॉलीवुड के कई सितारे इस त्योहार का जश्न मनाते नजर आए. अक्षय कुमार, करीना कपूर से लेकर जाहन्वी कपूर और मौनी रॉय तक, सभी सितारों ने अलग-अलग अंदाज में इस फेस्टिवल को सेलेब्रेट किया. बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में शुमार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी क्रिसमस पर साथ में लंच किया. दरअसल कपूर फैमिली के लिए हर साल क्रिसमस लंच स्वर्गीय शशि कपूर के घर पर होता है और ये कपूर फैमिली में परंपरा बन चुका है. शशि की पत्नी जेनिफर केंडल ने ये ट्रेडेशन 30 साल पहले शुरू किया था और इस लंच पर पहली बार आलिया भट्ट ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. आलिया इस दौरान रणबीर के साथ नजर आईं और दोनों ने क्रिसमस लंच किया.

आलिया और रणबीर की फिल्म को लेकर उत्साहित हैं फैंस
वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों सितारे अपनी फिल्म ब्रहास्त्र को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म होने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इसमें रणबीर और आलिया पहली बार साथ काम कर रहे हैं. दोनों की फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. फिल्म में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़ि‍या, प्रतीक बब्बर भी अहम रोल में हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान भी स्पेशल अपीयरेंस में हैं. फिल्म में रणबीर के किरदार का नाम शिवा वही आलिया के किरदार का नाम ईशा है. इस फिल्म में हो रही देरी का एक कारण ये भी है कि फिल्म के मेकर्स इसके विजुएल इफेक्ट्स और वीएफएक्स पर काफी काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *