November 23, 2024

किरंदुल में खत्म हुआ वनवास कांग्रेस की बनेगी सरकार

0

 


किरंदुल नगरी निकाय चुनाव की रेस में कांग्रेस ने बाजी मार ली है 18 वार्डों में 10 वार्ड में कांग्रेस ने जीत दर्ज की और एक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन भी है वही नगर में काबिज नगर पालिका अध्यक्ष व सीपीआई का पूरा सुपड़ा साफ हो चुका है सीपीआई ने मात्र 1 सीट जीती है बात की जाए बीजेपी की जो हमेशा 4 सीटों पर जीती आ रही है वह भी इस बार मात खा चुकी है और 3 सीट पर ही संतुष्ट करना पड़ा है निर्दलीयों ने भी 4 सीट पर जीत दर्ज की बात की जाए तो कांग्रेस की तरफ से राजेंद्र मृणाल राय का अध्यक्ष बनना लगभग तय है बस पार्टी की ओर से अधिकारिक घोषणा बाकी है जहां किरंदुल नगर पालिका में पिछली बार सीपीआई का अध्यक्ष उपाध्यक्ष दोनों काबिज थे वहीं इस वर्ष नगरी निकाय चुनाव में सीपीआई का सूपड़ा साफ हो चुका है उनके जो पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी चुनाव हार चुके हैं उन्हें एक सीट से ही संतुष्ट होना पड़ा है दूसरी ओर भाजपा पिछले वर्ष की तुलना में और पीछे चली गई है वहीं निर्दलीय शैलेंद्र सिंह पैनल के सभी प्रत्याशी चुनाव हार चुके शैलेंद्र सिंह ही वार्ड क्रमांक 9 से जीत दर्ज की है बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की तुलना में निर्दलीय ने 4 सीट जीती है वही हमेशा से सुर्खियों में रहे शैलेंद्र सिंह ने भी मात्र एक सीट जीतकर ही शैलेंद्र सिंह ने चुनौती दे डाली है शैलेंद्र सिंह का कहना है कि हम नगर में सरकार बना रहे हैं और हमें बीजेपी और निर्दलीयों का साथ है वहीं कुछ कांग्रेसी भी हमारे संपर्क में है कांग्रेस अपनी साख बचा ले वहीं पूरे नगर में चर्चा का विषय है कि मात्र 1 सीट जीतने वाले शैलेंद्र सिंह कड़ी चुनौती देकर चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है बात की जाए कांग्रेस की तो प्राप्त सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के चार बार जीत के आ चुके पार्षद भी अपनी दावेदारी कर सकते हैं अध्यक्ष कौन बनेगा यह कहना मुश्किल है वहीं इस विषय में हमने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपन दास से चर्चा की तो उनका कहना है कि शैलेंद्र सिंह की बातें सभी बेबुनियाद हैं और ऐसा हो ही नहीं सकता हमारे सभी पार्षद हमारे साथ हैं और दो निर्दलीयों का भी मुझे समर्थन है और कोई चुनाव की बात नहीं है हमारा अध्यक्ष मनोनीत किया जाएगा और सीधा अध्यक्ष बनेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *