November 22, 2024

मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह के नेतृत्व में गावों की तकदीर और तस्वीर दोनों बदली : विधायक श्याम बिहारी जायसवाल

0

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर में 65 आवेदन पत्रों का निराकरण

जोगी एक्सप्रेस 

कोरिया हसदो, बुधना और बम्हनी नदी के संगम पर स्थित विकासखण्ड खडगवां के ग्राम पंचायत मंगुजा के आश्रित ग्राम बेलकामार में कल जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया। मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक  श्याम  बिहारी जायसवाल की मुख्य आतिथ्य और कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार दुग्गा के कुषल मार्गदर्षन में शीविर का आयोजन किया गया। शीविर में ग्राम मंगोरा, बेलकामार के अलावा आस-पास के ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। राज्य षासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम लोगो को सहजता से प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। ग्राम बेलकामार में आयोजित शीविर में ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगो और समस्याओं के संबंध में 85 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये। इनमें से 65 आवेदन पत्रों का मौके पर ही निराकरण कर संबंधितों को राहत पहुचाई गई। कलेक्टर  दुग्गा ने षेश आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत षीध्र निराकरण संबंधित आवेदक को सूचना देने के निर्देष दिये। शीविर को मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने संबोधित किया। उन्होनें कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के नेतृत्व में खरीबी रेखा श्रेणी के लोगो को मात्र एक रूपये में चावल, पाॅच रूपये किलो में चना, निःषुल्क अमृत नमक, सौर सुजला योजना के तहत, किफायती दर पर सोलर सिंचाई पंप, षून्य प्रतिषत ब्याज पर कृशि ऋण, रसायनिक खाद एवं उन्नत प्रजाति के बीज, धान का बोनस, तेन्दूपत्ता बोनस, गर्भवती माताओं को गरम भोजन, आगनबाडी केन्द्र के बच्चों को रेडी टू ईट, 50 हजार रूपये तक निःषुल्क ईलाज आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा गावों में क्रांक्रीट सड़क, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए षौचालय का निर्माण, डबरी, तालाब आदि का निर्माण किया जा रहा है। जो निष्चित ही गावों की तकदीर और तस्वीर को बदलने में सार्थक साबित हो रही है। उन्होनें कहा कि विगत एक वर्श में ही जिले के दस हजार से अधिक आवासहीन लोगो को आवास उपलब्ध कराया गया है। उन्होनें कहा कि 2022 तक सभी आवासहीन लोगो का पक्का आवास होगा। विधायक  जायसवाल ने कहा कि जिला प्रषासन द्वारा दूरूस्त ग्राम बेलकामार में ग्रामीणों की मांगो और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया है। उन्होनें लोगो को षिविर में उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने और लाभान्वित होने और अपने जीवन स्तर को ऊचा उठाने का आग्रह किया। षिविर कलेक्ट्रेट  नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने भी संबोधित किया। उन्होनें शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।  दुग्गा ने कहा कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन राज्य सरकार का अभिनव पहल है। जहाॅ छोटे-छोटे गांव में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित होकर उनके मांगो और समस्या का मौके पर ही निराकरण करते है। श्री दुग्गा ने कहा कि राज्य षासन द्वारा राश्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत निःषुल्क स्वास्थ्य ईलाज हेतु दी जा रही राषि में वृद्वि कर दी गई है। अब समाज के कोई भी व्यक्ति 50 हजार रूपये की राषि तक ईलाज करा सकेगें।  दुग्गा ने कहा कि पहले लोग षौचालय के बारे में कोई बात नही करते थे। शौच के लिए नदी तालाब के किनारे जाते थे। अब उनमें जागृति आई है। लोग हिम्मत से खडा होकर शौचालय निर्माण की मांग कर रहे है। उन्होनें कहा कि गाव में यदि सरपंच और सचिव जागरूक होगें तो उस गावं की कायाकल्प निष्चित ही होगी। इसी तरह उन्होनें ग्रामीणों को भी जागरूक होकर षासन की योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। कलेक्टर  दुग्गा ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को बोनस दिया जा रहा है। उन्होनें आने वाले समय के लिए प्रत्येक किसानों को धान बोनस हेतु समितियों में पंजीयन कराने की बात कही। इस अवसर पर उन्होनें कौषल प्रषिक्षण की भी बात कही और प्रत्येक बेरोजगार युवाओं को कौषल विकास योजना के तहत निःषुल्क प्रषिक्षण प्राप्त करने और श्रम विभाग के योजना के तहत प्रत्येक श्रमिकों को पंजीयन कराने की बात कही। उन्होनें कहा कि यदि समाधान षिविर में लोगो की समस्याओं का समाधान नही होगा। तो दूसरी बार समाधान का आयोजन कर अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। तत्पष्चात विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने राश्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत ग्राम फुनगा के  जानकी बाई और  सरोज को क्रमषः 20-20 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया और उन्होनें राषि का समुचित उपयोग बच्चों की पढ़ाई आदि में व्यय करने की समझाइश दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत के खड़गवां के अध्यक्ष  हद्वय सिंह, जिला पंचायत सदस्य  गुरूजलाल नेटी, जनपद पंचायत सदस्य  मानमती मरकाम, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तुलिका प्रजाति, खडगवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  दषरथ सिंह राजपूत, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एम.एल.वर्मा, ग्राम पंचायत मंगौरा के सरंपच  रामवती सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *