टूरिस्ट बस समेत चार वाहन भिड़े, दो की मौत, आठ घायल
सफदरगंज (बाराबंकी)
भीषण कोहरे के चलते लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे टूरिस्ट बस समेत चार वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में बस के चालक व क्लीनर की मौत हो गई है। जबकि 8 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल और मृतक बिहार प्रांत के निवासी हैं। हादसा सफदरगंज थाना क्षेत्र मैं लखनऊ अयोध्या हाईवे पर उधौली ओवरब्रिज पर मंगलवार की भोर हुआ।
आगे पीछे भिड़े चार वाहन: दिल्ली से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही टूरिस्ट बस मंगलवार की भोर जब लखनऊ से आगे रवाना हुई तो उसके आगे दो ट्रक व एक डंपर चल रहे थे।भोर करीब 4:00 बजे सफदरगंज थाना क्षेत्र में हाईवे पर वाहन जब उधौली और ब्रिज पर पहुंचे तो वाहनों की कतार देखकर आगे चल रहे ट्रक ने ब्रेक लगा दिया। भीषण कोहरा के चलते पीछे आ रहे अन्य वाहनों के चालकों को कुछ दिखाई भी नहीं पड़ा जिससे एक के बाद एक पीछे चल रहे 3 वाहन आपस में भिड़ गए।
बस के अंदर मची चीख-पुकार: हादसा भोर करीब 4:00 बजे हुआ। सभी यात्री अपनी सीटों पर गहरी नींद में सोए हुए थे। अचानक झटका लगने से सभी यात्री अपनी सीटों से नीचे गिर पड़े। कई यात्री खून से लथपथ थे। बस के अंदर खून देखकर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला। हादसे में बस के चालक व क्लीनर समेत 10 लोग घायल हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल भेजा गया।
यहां पर डॉक्टर ने बिहार निवासी बस के क्लीनर अंकित मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में मनोहर (40) पुत्र छतर, रामेश्वर (30) पुत्र मोहन निवासी ग्राम रामबरन पिपली थाना जिला मोतिहारी बिहार, संदीप (40), गीता देवी (35) पत्नी सुरेंद्र निवासी आरएसी बिहार, सद्दाम (30) पुत्र रहीम निवासी अंबानी नाला थाना परासी बिहार, राजेंद्र सादा (45) पुत्र सुंदर सादा निवासी परासी थाना रीना मनी जिला अररिया बिहार, उर्जित (19) पुत्र लालदेव निवासी फुल कहा बाजार जिला अररिया बिहार, विकास रंजन (24) पुत्र विनय कुमार निवासी हाउरा नई कॉलोनी बापू घाट मुजफ्फरपुर व नवल माथुर (34) निवासी कल्याणपुर जिला व थाना मोतिहारी बिहार शामिल है। यात्रियों ने बताया कि चालक संदीप की भी मौत हो चुकी है।