चुनावी परिणाम कांग्रेस के लिए सबक – बृजमोहन
रायपुर
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से निकाय चुनाव में जनादेश आया है इसे कांग्रेस की जीत कहना उचित नहीं होगा। कांग्रेस को इस पूरी जनादेश से सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के काम काज को लेकर शहरी मतदाताओं ने जो जनादेश दिया है उससे सवाल खड़ा होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान के कांग्रेस सरकार जनता के लिए नहीं खुद के लिए काम कर रही है। हमें जो बहुमत मिला है वह सकारात्मक बहुमत है जो हमारे मनोबल को मजबूत करता है। कांग्रेस जहां भी जीती है, वह केवल हथकंडों और सत्ता के दुरुपयोग एवं खेल के नियम बदल देने से जीती है।
पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि इस चुनाव को लेकर जो प्रक्रिया अपनाई गई थी वह गैर लोकतांत्रिक थी इससे हमारे लोकतांत्रिक मूल्य मजबूत नहीं होते। अगर जनता से महापौर/अध्यक्ष चुनने का मौका छीना नही जाता तो कांग्रेस निकायों में दो अंक तक नहीं पहुंच पाती। श्री अग्रवाल ने बड़ी संख्या में भाजपा के महापौर/अध्यक्ष चुने जाने की उम्मीद जताई है।