संशय में डाल दिया था महापौर दुबे का वार्ड
रायपुर
रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे वार्ड चुनाव में जिस प्रकार पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 से शुरूआती दौर में पिछड़ते चले गए। कांग्रेस नेताओं की धुकधुकी बढ़ गई, पूरा शहर केवल यही जानना चाह रहा था कि प्रमोद दुबे का क्या हुआ। भाजपा के नये नवेले सचिन मेघानी और निर्दलीय प्रत्याशी वाडिया इस प्रकार घेरेबंदी मतदाताओं के बीच कर पाएंगे संभव नहीं दिख रहा था। बीच में एक बार 65 वोट की बढ़त मिली तो शुभचिंतकों को राहत मिली, लेकिन फिर पिछड़ गए। मतदाताओं का मूड समझ नहीं आ रहा था लेकिन अंतिम दौर में जब गिनती शुरू हुई तो लगातार उनकी बढ़त बढ़ती चली गई और आंकड़ा समाचार लिखे जाने तक 2000 पहुंच चुका है। एक महापौर के लिए यह अच्छी जीत है, परिणाम को संभावित देखते हुए महापौर प्रमोद दुबे ने दावा किया है कि एक बार फिर रायपुर नगर निगम में कांग्रेस का महापौर चुना जाएगा। इसका पूरा श्रेय उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य सरकार और नगर निगम की कार्य परिषद द्वारा पिछले पांच साल में किए गए कामों को दिया है।