शिखर धवन के लिए साल 2020 होगा बेहद खास, पत्नी और बेटे का मिलेगा साथ
नई दिल्ली
भारतीय ओपनर शिखर धवन के लिए आने वाला साल काफी खास होने वाला है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी और बेटा जोरावर भारत में रहने के लिए आ रहे हैं। अगले साल 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है।
धवन ने मंगलवार को यहां कहा, 'सभी को क्रिसमस की बधाई। अगला साल मेरे और परिवार के लिए काफी खास है। मेरी पत्नी (आयशा) और बेटा (जोरावर) अंतत: भारत में ही रहने के लिए आ रहे हैं। इसलिए अब हमेशा मेरा परिवार मेरे साथ होगा।’
बता दें कि आयशा का जन्म भारत में ही हुआ था, लेकिन उनका परिवार फिर ऑस्ट्रेलिया में रहने लगा। वह किकबॉक्सर हैं और उनकी पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के एक बिजनसमैन से हुई थी। हालांकि बाद में उनका तलाक हो गया।
धवन ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो क्लिप भी पोस्ट किया जिसमें वह अपने बेटे जोरावर के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। विडियो में जोरावर से वह मार खाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'मेरा हेड कोच मुझे खेलने के लिए प्रेरित करते हुए। गब्बर को सिर्फ छोटा गब्बर ही मार सकता है। जोरावर और मेरी पत्नी आ रहे हैं और मैं उनके साथ समय बिताने के लिए काफी उत्सुक हूं।'
शिखर धवन साल 2019 में चोटों से जूझते रहे लेकिन वह अब वापसी को तैयार हैं और रणजी ट्रोफी मैच में हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की कमान संभालेंगे। धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के दौरान घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें 25 टांके लगे।
धवन ने ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए नई शुरुआत है। पहले मेरी उंगली में चोट लगी, फिर गर्दन में, आंख में और फिर घुटने पर टांके लगे। अच्छी खबर है कि नया साल आ रहा है। मुझे खुशी है कि राहुल ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने मौके का फायदा उठाया।’