November 23, 2024

ICC रैंकिंग: कोहली टेस्ट में टॉप बल्लेबाज, रहाणे सातवें नंबर पर खिसके

0

नई दिल्ली 
भारतीय कप्तान विराट कोहली इस साल का अंत टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज के रूप में करेंगे जबकि अजिंक्य रहाणे आईसीसी की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गए. कोहली के 928 रेटिंग अंक हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से 17 अंक आगे हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (864) साल का अंत नंबर तीन के रूप में करेंगे.

चेतेश्वर पुजारा (791) ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है, लेकिन रहाणे सातवें स्थान पर खिसक गए हैं. उनकी जगह पाकिस्तान के बाबर आजम ने ली है. आजम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद शतक और 60 रन बनाए थे तथा वह तीन पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

भारत की तरफ से शीर्ष 20 में शामिल अन्य बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (12वें) और रोहित शर्मा (15वें) शामिल हैं. गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने छठा स्थान बरकरार रखा है. बुमराह चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से ही बाहर हैं. गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पर हैं.

टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत 360 अंक लेकर शीर्ष पर है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (216), पाकिस्तान (80), श्रीलंका (80), न्यूजीलैंड (60) और इंग्लैंड (56) का नंबर आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *