November 23, 2024

संस्कृति मंत्री श्री भगत ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

0

रायपुर, 24 दिसम्बर 2019/संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज साईंस कॉलेज मैदान में 27 दिसम्बर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। श्री भगत आज दोपहर में साईंस कॉलेज मैदान पहुंचे और आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस मौके पर संस्कृति विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक श्री अनिल कुमार साहू, सीएसआईडीसी के एमडी श्री अरूण प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
श्री भगत ने नृत्य महोत्सव में आने वालों को कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए ज्यादा दूर तक पैदल न चलना पड़े ऐसी पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल के करीब तक वाहन आकर लोगों को छोड़कर वापस पार्किंग में चला जाए, ऐसी व्यवस्था करने को कहा। श्री भगत ने आयोजन स्थल पर अग्निशमन, स्वास्थ्य, पीने का साफ पानी और स्वच्छ शौचालय आदि के बारे में भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर आदिवासियों की संस्कृति और पराम्पराओं की पहचान देश-विदेश में पहंुचाने के लिए छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैै। यह आयोजन अब अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का रूप ले लिया है। इसमें देश के 25 राज्यों सहित छह देशों के 1350 आदिवासी लोक कलाकार भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *