प्यार में धोखा खाकर इस युवक ने उठाया कुछ ऐसा कदम, हर कोई बन गया इसका दिवाना
दिल टूटने पर सोनू ने दुखी हो कर कोई गलत कदम नहीं उठाया, बल्कि धोखा खाए प्रेमी जोड़ों के लिए बेवफा चाय वाला के नाम से दुकान खोल ली। हरियाणा के सोनीपत शहर में गांधी चौक पर खुली इस दुकान पर देश के फौजियों को चाय मुफ्त मिलती है।
एक लड़की से प्यार में चोट खाने के बाद परेशान सोनू ने सोचा कि दुखी हो कर जिंदगी खत्म नहीं करनी, बल्कि नए सिरे से शुरु करनी है। कुछ ऐसा करना है कि प्यार में धोखा खाए प्रेमी जोड़ों को आराम से बैठा कर समझाया जा सके। बड़े सोच-विचार के बाद उसने बेवफा चाय वाला के नाम से दुकान खोल ली। इस दुकान में पच्चीस किस्म की चाय और पांच तरह की कॉफी मिलती है।
प्यार में धोखा खाने वाले लोगों को सोनू अपनी दुकान पर बैठा कर चाय पिलाता है और समझाता है कि मायूस हो कर उन्हें कोई गलत कदम नहीं उठाना है। जिस तरह धोखे के कई प्रकार हैं, उसी तरह इन प्रेमी जोड़ों के लिए चाय के रेट भी अलग-अलग हैं। इस दौरान सोनू प्रेमी जोड़ों से दरयाफ्त करते हैं कि उन्हें क्यों और किसकी वजह से धोखा खाना पड़ा है। सोनू पहले खुद अपनी कहानी सुनाते हैं कि वे किस लड़की से प्यार करते थे और शादी के लिए तमाम कोशिशों के बावजूद जब प्रेमिका ने धोखा दे दिया तो कैसे नए सिरे से अपनी जिंदगी संवारने का प्रयास कर रहे हैं।