जिले के नौ नगरीय निकायों के 189 पार्षद चुने जाएंगे
रायपुर
नगरीय निकाय चुनाव में रायपुर जिले में आज 24 दिसम्बर को मतगणना में 189 पार्षद पदों के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। जिले में रायपुर नगर पालिक निगम में 70, नगर पालिक निगम बिरगांव (उपचुनाव) में 1, नगर पालिका परिषद आरंग में 15, नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा में 22, नगर पालिका परिषद गोबरानवापारा में 21, नगर पंचायत माना कैंप, खरोरा, अभनपुर और कूरा में 15-15 पार्षद पद प्रत्याशियों के लिए मतगणना होगी।
रायपुर नगर निगम के लिए शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार में मतगणना होगी। इस हेतु हर वार्ड के लिए 2-2 मतगणना टेबल लगाई गई है। मतगणना प्रात: 9 बजे शुरू होगी। मतगणना के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। आज मतगणना स्थल पर मतगणना के कर्मचारियों को सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण देते हुए मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया।
मतगणना के परिणामों की त्वरित जानकारी मीडिया को देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन ने सेजबहार इंजीनियरिंग कालेज के आॅडिटोरियम में मीडिया सेन्टर स्थापित करवाया है। यहां से मीडियाकर्मियों को हर राऊंड के बाद मतगणना की जानकारी दी जाएगी। इस हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारी व्दारा मतगणना स्थल से परिणामों की घोषणा की जानकारी हेतु मीडिया सेन्टर में दो स्पीकर बॉक्स भी लगाए गए हैं। मीडिया सेन्टर में एक बड़े आकार की टीवी स्क्रीन भी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर व इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है ताकि यहां से मीडियाकर्मी परिणामों की जानकार संप्रेषित कर सकें।