दिल्ली खालसा वरियर्स व सिंग ए पंजाब ने जीते मैच
रायपुर
शहीद भाई तारू सिंग स्टडी सर्कल रायपुर की ओर से आयोजित 13 वें सिक्ख प्रीमियर लीग क्रिकेट टूनार्मेंट के अंतर्गत सोमवार को खेले गए दोनों मैच में खिलाडि?ों का प्रदर्शन शानदार रहा। आज खेले गए पहले मैच में शहीद भाई तारू सिंग स्टडी सर्कल रायपुर को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में मात्र 96 ही बना सके। हरमीत ने 39 गेंदों में 28 की पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दिल्ली खालसा वरियर्स के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकें और निरंतर विकेट गंवाते चले गए। दिल्ली खालसा वरियर्स की ओर से साहेब सिंग ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 और गगनजोत सिंग ने 3.1 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। 97 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए दिल्ली खालसा वरियर्स को भी काफी मेहनत करनी पड़ी और 17.2 गेंदों में लक्ष्य को हासिल करते हुए उन्होने अपने पांच विकेट गंवा दिए। प्रभजोत (नाबाद) 20 गेंदों में 16 रन और गगनजोत सिंग ने 19 गेंदों में 14 रनों का योगदान दिया। शहीद भाई तारू सिंग स्टडी सर्कल रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओनी सिंग ने अपने 3 ओवर में 17 देकर 3 विकेट हासिल किए। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे साहेब सिंग।
दूसरे मैच में सिंग ए पंजाब – पटिलाया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विरेंदर सिंग ने 41 गेंदों में 2 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 42 रन व सिमरनजीत सिंग ने 37 गेंदों में तीन चौकों व 1 छक्के की मदद से 35 रनों का योगदान दिया। शेरदिल कश्मीर की ओर से सतपाल सिंग ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। बल्लेबाजी करने उतरी शेरदिल कश्मीर की ओर से मनिंदर पाल सिंग ने भले ही 37 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 45 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकें। शेरदिल कश्मीर ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 133 रन ही बना सकी और सिंग ए पंजाब – पटिलाया ने यह मैच 17 रनों से जीत लिया। सिंग ए पंजाब – पटिलाया की ओर से भवनदीप सिंग ने 4 ओवर में 21 देकर 2 और परगट सिंग ने 3 ओवर में 21 देकर 2 विकेट लिए। परगट सिंग को बेस्ट प्लेयर चुना गया।