रेकॉर्ड बनाने के बाद फिसला शेयर बाजार
मुंबई
शेयर बाजारों का पिछले चार कारोबारी सत्रों से रेकॉर्ड बनाने का सिलसिला सोमवार को थम गया। मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी नीचे आए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 38.88 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 41,642.66 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.05 अंक या 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 12,262.75 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले इंडिया का शेयर सबसे अधिक 2.20 प्रतिशत टूटा। यह नेस्ले का सेंसेक्स में कारोबार का पहला दिन था। सरकार रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा सऊदी अरामको को हिस्सेदारी बेचने की योजना में 'अड़चन' लगा रही है। इससे कंपनी का शेयर 1.78 प्रतिशत टूट गया। पिछले सप्ताह सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर रिलायंस की अपने तेल एवं रसायन कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी सऊदी अरामको को 15 अरब डॉलर में बेचने की योजना पर रोक की अपील की है।