November 22, 2024

नगर चुनाव के बाद भाजपा कर रही स्ट्रान्ग रूम की पहरेदारी

0

किरन्दुल-: चुनावी दंगल के खत्म होने के बाद आने वाले रिज्लट को लेकर नगर पालिका किरन्दुल मे 86 पार्षद प्रत्याशीयो की धडकन तेज हो गयी है सबसे अच्छी बात यह है की नगर पालिका किरन्दुल के 18 वार्डो के लिए 86 प्रत्याशीयो ने जताया अपना जीत का दावा, सभी को इन्तेजार आज की, नगर की डा. भीमराव अम्बेक्टर भवन मे सुबह 9:00 बजे से वोटो की गिनती शुरू हो जायेगा l सबसे मजेदार चिज देखने को यह मिला की नगर पालिका किरन्दुल के मण्डल अध्यक्ष सिगासन गुप्ता एवं भाजपा मण्डल टीम के द्वारा लगातार दो दिनो से नगर के अम्बेक्टर भवन में स्ट्रान्ग रूम की पहरेदारी मे भवन के सामने टेन्ट लगाकर राते बिताने लगे ,भवन के चारो वो पुलिस भी पहरेदार बनकर अपनी सुरक्षा दे रही है, l
नगर पालिका किरन्दुल मे भारतीय जनता पार्टी एवं सीपीआई का मुकाबला दिलचस्प दिखाई दे रहा है वही कांग्रेस और कुछ अन्य दल की वजह से नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद के लिए पुर्ण बहुमत कोई पार्टी सिध्द नही कर पा सकती है, सबसे तेज मुकाबला वार्ड नम्बर-02, वार्ड नम्बर-09 एवं वार्ड नम्बर-17 का दिखाई दे रहा है जहा के प्रत्याशी पार्षद के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए भी दावेदारी कर रहे है किरन्दुल छत्तीसगढ़ मे सबसे महंगी नगर पालिका मे गिनती की जाती है यहा एनएमडीसी और ESSER जैसे नवरत्न कम्पनीयो मे एक है

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली अप्रत्यक्ष प्रणाली से नगर पालिका मे अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है यही वजह है सरकार बनाने अभी से दोनो रास्ट्रीय पार्टी जोड़-तोड़ मे जुट गयी है, माना जा रहा है की की जीतने वाले पार्षद प्रत्याशी विधानसभा के तर्ज पर हाईजेक कर लिया जाएगा, जिससे की नगर पालिका अध्यक्ष मे सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *