यूपी में आज और कल बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड
लखनऊ
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार जताये हैं। पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ और उत्तरी राजस्थान में इन दो दिनों के दौरान बारिश की सम्भावना है। इसके असर के कारण इन इलाकों से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
फिलहाल इन दो दिनों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह व रात में घना कोहरा छाए रहने और कहीं-कहीं दिन में धूप नहीं निकलने के साथ कुहासा छाया रह सकता है। रविवार को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि राज्य के उत्तरी इलाकों में मौसम सूखा रहा। कुछ जगहों पर धूप नहीं निकली और 'कोल्ड डे' बना रहा।
शनिवार की रात प्रदेश में सबसे कम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस बस्ती में दर्ज हुआ। गोरखपुर, आगरा, मेरठ, फैजाबाद, कानपुर, मुरादाबाद मंडलों में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया।
पूर्वांचल में ठंड से नौ की मौत
पछुआ हवाओं के चलते रविवार को भी पूर्वांचल के जिले ठंड की चपेट में रहे। सुबह करीब 11 बजे तक कोहरा छाया रहा। सर्द हवाओं ने लोगों को अलावा के पास खड़ा होने को बाध्य कर दिया। इस दौरान ठंड से नौ लोगों की मौत हो गई। रविवार देर शाम तक पूर्वांचल के कई जिले कोहरे की जद में थे। पीडीडीयू स्टेशन पर राजधानी समेत कई ट्रेन विलंबित रहीं। नौ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। जौनपुर में ठंड से सबसे ज्यादा तीन मौते हुईं हैं। चंदौली में दो जबकि बलिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और भदोही एक-एक मौत की सूचना है। इधर कुछ जिलों में ठंड की वजह से स्कूल कॉलेजों में अवकाश को बढ़ा दिया गया है। बलिया और सोनभद्र में सोमवार को छुट्टी है जबकि वाराणसी में स्कूल खुलेंगे।