ताजमहल की सुरक्षा बढ़ाई, लगातार गश्त जारी
आगरा
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देशभर में हो रहे बवाल को देखते हुए ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दो मजिस्ट्रेटों की अलग से ड्यूटी लगाई है। होटलों पर भी खुफिया नजर रखी जा रही है।
स्मारक के अंदर और बाहर चौकसी बढ़ा दी गई है। बाहरी जोन में पुलिस की गश्त लगातार जारी है। सभी बैरियरों पर आने और जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। मजिस्ट्रेटों द्वारा इनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। वीकएंड पर भीड़ ज्यादा आने की संभावना को देखते हुए सीआईएसएफ के जवानों द्वारा भी सघन चेकिंग की जा रही है। ताजमहल के अंदर सीआईएसएफ के जवान हर सैलानी पर नजर रखे हुए हैं।
उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि किसी तरह का शक होने पर तत्काल पूछताछ की जाए। ताजमहल के पार्श्व में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। टावरों पर पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। दशहरा घाट पर भी चौकसी पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। होटलों में आने-जाने वाले सैलानियों के पहचानपत्रों को बारीकी से देखा जा रहा है।