December 5, 2025

केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक, भारत का स्कोर 100 रन के पार

0
kl_rahul_rohit_sharma_ap_1576660178.jpg

नई दिल्ली
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में पांच विकेट पर 315 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने 89 जबकि कप्तान कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 74 रन बनाए। शाई होप (42) और रोस्टन चेज (38) ने भी उम्दा पारियां खेलीं। भारत की तरफ से नवदीप सैनी ने दो विकेट चटकाए। विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली ने इस मैच में एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बाहर होने पर युवा गेंदबाज नवदीप सैनी काे वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका दिया है वहीं वेस्टइंडीज टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *