5.22 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी
नई दिल्ली
टेलिकॉम डिपार्टमेंट के डिजिटल कॉम्युनिकेशन कमिशन (DCC) ने 5.22 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। इससे देश में 5G सेवाओं का रास्ता बनेगा। DCC टेलिकॉम डिपार्टमेंट में फैसले लेने वाली सबसे बड़ी संस्था है।
सूत्रों के मुताबिक, DDC ने यहां आयोजित एक बैठक में स्पेक्ट्रम नीलामी की योजना को मंजूरी दी है। सूत्रों ने कहा कि स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले साल मार्च-अप्रैल में होने की उम्मीद है और फिलहाल कमिशन ने रेडियोतंरगों की कीमतों में किसी तरह की कटौती की सिफारिश नहीं की है।
सरकार की ओर से मांगे गए विचारों के आधार पर, टेलिकॉम रेग्युलेटर TRAI ने 1 अगस्त, 2018 को 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3300-3400 मेगाहर्ट्ज, 3400-3600 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी की सिफारिश की थी। TRAI ने विभिन्न बैंडों की नीलामी के लिए 4.9 लाख करोड़ रुपये का आरक्षित मूल्य रखे जाने की सिफारिश की थी।