December 5, 2025

दबंग 3 में नहीं दम, कमजोर कहानी के आगे फेल हुआ पॉवरपैक्ड एक्शन

0
dabang_750_1576833461_618x347.jpeg

 
नई दिल्ली 

फिल्म:दंबग 3
कलाकार:सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर, किच्चा सुदीप, अरबाज खान
निर्देशक:प्रभुदेवा
सलमान, सलमान, सलमान… ये 3 चीजें ही दबंग 3 में 2 घंटे 45 मिनट तक नजर आएंगी. इसलिए ये तय है कि अगर आप सलमान के फैन हैं तो फिल्म में आपको कोई कमी नजर नहीं आने वाली है. लेकिन एक बेहतरीन फिल्म की रिलीज का इंतजार वीकेंड को शानदार बनाने के लिए कर रहे हैं तो संभल जाएं ये फिल्म दिमाग में खिचड़ी पका देगी. इस बात को समझाने के लिए सलमान का ही डायलॉग काफी है कि हम दिल में आते हैं समझ में नहीं.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी इंस्पेक्टर धाकड़ पांडे (सलमान खान) से शुरू होती है. जो बाद में चुलबुल पांडे बन जाता है. फिल्म की कहानी में बीती दबंग पार्ट की तरह फ्लैशबैग है. इसलिए फिल्म को सीधा समझे तो एक आम सा लड़का जो सुपरफिट है लेकिन घरवालों के लिए नकारा है. उसे मां और पिता तो बहुत प्यार करते हैं लेकिन घर में मौजूद सुलोचना मौसी सिर्फ ताने मारती हैं. धाकड़ का एक भाई है मक्खी (अरबाज खान) जो अपने भाई के कहने पर ही चलता है. कहानी आगे बढ़ती है और धाकड़ को खुशी (सई मांजरेकर) से प्यार हो जाता है. दोनों के परिवारवाले शादी के लिए तैयार हो जाते हैं. लेकिन तभी खुशी पर बाली (किच्चा सुदीप) की नजर पड़ती है. वो उसे एक तरफा प्यार करता है लेकिन जब उसे धाकड़ और खुशी के प्यार का पता चलता है तो खुशी समेत पूरे परिवार को धाकड़ के सामने मार देता है. लेकि‍न मुकदमा चलता है धाकड़ पर और मिलती है सजा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *