November 23, 2024

डियोडरेंट्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

0

सर्दी हो या गर्मी ज्यादातर लोगों को बाहर जाते समय डियोडरेंट्स लगाने की आदत होती है।  ऐसे में डियोडरेंट्स खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।  खासकर जब आप डियोडरेंट्स ऑनलाइन ऑर्डर करने जा रहे हैं, तो आपको कई बातों पर ध्यान देना चाहिए-

चेक करें केमिकल्स
कुछ डियो में हानिकारक केमिकल्स होते हैं। खरीदने से पहले इनको चेक करना जरूरी है। जैसे कुछ ऐसे भी डियोडरेंट्स मिलते हैं जिनमें एल्युमिनियम क्लोराइड जैसा नुकसानदायक केमिकल नहीं होता। हानिकारक केमिकल से इरिटेशन, रेडनेस और ऐलर्जिक रिऐक्शन तक हो सकती है। चेक करें कि डियो में एल्युमिनियम क्लोरोहाइड्रेट, पैराबीन्स, प्रोपिलिन ग्लाइकॉल, ट्राइक्लोजन, ट्राइएथेनॉल अमीन जैसे केमिकल न हों।

अपनी जरूरत का ध्यान रखें
अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो आप डियो के बजाय ऐंटीपरस्पिरेंट लें। इससे आपको पसीन कम आएगा। अगर पसीना कम आता है तो डियोडरेंट खरीदना सही है।

 
ऐल्कॉहॉल वाले डियो लेने से बचें
डियोडरेंट में ज्यादातर ऐल्कॉहॉल होता है, ताकि आपके आर्मपिट्स पर बैक्टीरिया सर्वाइव न कर सकें। वैसे इसका ज्यादा नुकसान नहीं लेकिन इससे आपके स्किन ड्राई हो सकते हैं जिससे इचिंग जैसी समस्या हो सकती है।

ऐसे करें टेस्ट
रिसर्चेज की मानें तो एक साथ तीन बार सूंघ लेनेे के बाद आप चौथी स्मेल जज नहीं कर पाते। इसलिए डियो का जब टेस्टर इस्तेमाल करें, तो तीन डियो सूंघ लेने के बाद रुकें। या फिर कई दुकानों पर कॉफी बीन्स होती हैं जिससे सूंघने के बाद ही और टेस्ट ट्राई करें।

आप क्रिसमस गिफ्ट्स, विंटर ब्यूटी प्रॉडक्ट, बूट्स और स्टाइलिश ड्रेसेस अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा से भी खरीद सकते हैं। यहां कई बेहतरीन ऑप्शन उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *