राजधानी को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने “रायकू” भी उतरेगा सड़कों पर…
रायपुर
स्मार्ट सिटी का मैस्कट “रायकू” एक बार फिर बहुत जल्द स्कूल कॉलेज के अपने दोस्तों के पास पहुंचेगा. स्कूलों, कालेज, गलियों, बाजारों में जाकर इस बार “मिलकर बनाएंगे मोर रायपुर को नंबर 1” अभियान का हिस्सा होगा. अपने यार दोस्तों से मिलकर इस बार “स्वच्छता सर्वेक्षण 2020” की परीक्षा दे रहे अपने शहर के लोगों से कहेगा कि मोर रायपुर को साफ-सुथरा व प्लास्टिक मुक्त बनाने में सब साथ कदम बढ़ाएं.
रायपुर के बच्चों व युवाओं के बीच लोकप्रिय “रायकू” शहर के लोगों से फीडबैक भी लेगा और स्वच्छता से हर नागरिक को जोड़ने स्वच्छता ऐप्स डाउनलोड करने व अपनी शिकायत व सुझाव निदान 1100 में बताने भी वह कहेगा। रायकू अपने पिछले कैंपेन में शहर को प्लास्टिक मुक्त करने ,पीलिया व डेंगू को फैलने से रोकने में अपनी सक्रियता के चलते शहरवासियों का चहेता है। रायकू जब अपने स्मार्ट सिटी में अपने प्रशंसकों के पास होता है तो युवा फ्रेंड्स सैकड़ों फोटो और खूबसूरत सेल्फी लेकर उसका वेलकम करते हैं.