November 22, 2024

संभल में नागरिकता कानून के विरोध में पथराव के बाद आगजनी व फायरिंग, रोडवेज बसें फूंकी

0

 संभल 
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन चल रहा है। इसी बीच संभल में नागरिकता संशोधित कानून के विरोध में जुलूस निकालने से रोके जाने से भीड़ उग्र हो गई। इसके बाद उग्र भीड़ ने पहले पुलिस पर पथराव किया फिर आगजनी की। उग्र भीड़ ने तीन रोडवेज की बसें भी फूंकी दी। संभल के चौधरी सराय में हजारों प्रदर्शनकारी मौजूद है। पुलिस ने मनमानी कर रहे प्रदर्शनकारियों की घेराबंदी कर रखी है। आईजी मुरादाबाद परिक्षेत्र संभल के लिए रवाना और बाहर से पुलिस बल को बुलाया गया है। 

इटावा में सपा नेताओं को पार्टी कार्यालय में किया नजरबंद
इटावा में नागरिकता बिल के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर ही पुलिस प्रशासन ने नजरबंद कर दिया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में नजरबंद है। पुलिस प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए बड़ी तादात में इटावा शहर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती कर रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *