November 22, 2024

JioFiber के नए वाउचर में 2,000GB तक डेटा, 101 रुपये शुरुआती कीमत

0

नई दिल्ली
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने गीगाफाइबर यूजर्स के लिए नए डेटा वाउचर्स लाया है। जियो गीगाफाइबर के Data Vouchers की कीमत 101 रुपये से शुरू होती है। ये डेटा वाउचर्स एक डेटा टॉप-अप की तरह हैं, जिनका इस्तेमाल अतिरिक्त डेटा के लिए किया जा सकता है। इन वाउचर्स का इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब आपके प्लान में मिल रहे डेटा की लिमिट खत्म हो गई हो। जियो फाइबर डेटा वाउचर्स की कीमत 101 रुपये से शुरू होती है और 4001 रुपये तक जाती है। इसमें 2000GB या 2TB तक का अतिरिक्त डेटा मिलता है।

अगर वैलिडिटी की बात करें तो ये डेटा वाउचर्स सिर्फ उस दिन तक वैध होंगे जब तक आपका मौजूदा जियो फाइबर प्लान वैलिड है। जियो फाइबर के पेड कस्टमर्स My Jio ऐप या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ये डेटा वाउचर्स रिचार्ज करा सकते हैं।

किस वाउचर में कितना डेटा
टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो ने अपने पेड जियोफाइबर यूजर्स के लिए कुल 6 डेटा वाउचर्स जारी किए हैं। इनकी कीमत 101 रुपये, 251 रुपये, 501 रुपये, 1001 रुपये, 2001 रुपये और 4001 रुपये है। डेटा की बात करें तो 101 रुपये वाले डेटा वाउचर्स में 20जीबी डेटा, 251 रुपये वाले डेटा वाउचर्स में 55जीबी डेटा और 501 रुपये वाले डेटा वाउचर्स में 125जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा 1001 रुपये वाले डेटा वाउचर्स में 275जीबी डेटा, 2001 रुपये वाले डेटा वाउचर्स में 650जीबी डेटा और 4001 रुपये वाले डेटा वाउचर्स में 2000जीबी डेटा मिलेगा।

ऐसे समझें इन डेटा वाउचर्स का काम
उदाहरण के तौर पर अगर आपने 699 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान लिया हुआ है, जो 30 दिसंबर को खत्म होना है। ऐसे में अगर आप इन डेटा वाउचर्स में से किसी भी कीमत का रिचार्ज कराते हैं तो आपको डेटा का फायदा तो मिल जाएगा, हालांकि आपके प्लान की वैलिडिटी 30 दिसंबर ही रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *