IPL Auction 2020: क्रिस लिन की लगी सबसे पहले बोली, मुंबई इंडियंस ने खरीदा इस खतरनाक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को
कोलकाता
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। आईपीएल ऑक्शन में सबसे पहली बोली क्रिस लिन की ही लगी। क्रिस लिन को इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज किया था। लिन ने पिछले सीजन में 13 मैचों में 139.65 के स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए थे। लिन आईपीएल में ओवरऑल 41 मैचों में 140.65 के स्ट्राइक रेट से 1280 रन बना चुके हैं।
लिन आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं। पिछले सीजन में क्रिस लिन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार हालांकि उनको लेकर फ्रेंचाइजी टीमों में कोई होड़ नजर नहीं आई। मुंबई इंडियंस ने ही पहली बोली लगाई और वो बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बन गए।