November 22, 2024

छक्कों की बारिश कर श्रेयस अय्यर ने सचिन तेंदुलकर के 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

0

नई दिल्ली
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी निभाई। इन दोनों ने मिलकर छक्कों की बरसात कर डाली और इस दौरान सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा के 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली। इन दोनों ने मिलकर 47वें ओवर में 31 रन ठोक डाले। वनडे इंटरनेशनल में भारत की ओर से एक ओवर में ठोके गए ये सबसे ज्यादा रन हैं। सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा ने मिलकर 1999 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ओवर में इतने ही रन ठोके थे। रस्टन चेज के इस ओवर की पहली गेंद नोबॉल थी, फ्रीहिट वाली गेंद पर पंत ने सिंगल रन लिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी का गीयर बदल डाला। अय्यर ने लगातार दो छक्के लगाए और फिर एक चौका लगाया। इसके बाद ओवर की आखिरी दो गेंद पर भी अय्यर ने छक्के ठोंके। अय्यर ने इस ओवर में 28 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। तेंदुलकर ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इसी मैच में एक ओवर में 28 रन ठोके थे, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक ओवर में ठोके गए सबसे ज्यादा रन हैं।

इस ओवर से पहले अय्यर 20 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रहे थे, और इस ओवर के बाद उनका स्कोर 26 गेंद पर 48 रन हो गया। अय्यर ने 32 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के निकले। वहीं ऋषभ पंत ने 16 गेंद पर 39 रनों का योगदान दिया। पंत ने भी तीन चौके और चार छक्के ठोके। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 387 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 138 गेंद पर 159 रनों का और केएल राहुल ने 104 गेंद पर 102 रनों का योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *