November 22, 2024

MCG की खतरनाक पिच पर ऑस्ट्रेलिया को खेलने का डर नहीं

0

मेलबर्न
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की 10 दिन पहले खतरनाक घोषित की गयी पिच पर बॉक्सिंड डे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने को लेकर आश्वस्त है। एमसीजी की पिच को 10 दिन पहले खतरनाक घोषित करते हुS यहां खेले जाने वाले शेफील्ड शील्ड मैच को रद्द कर दिया गया था। लेकिन यहां बॉक्सिंग डे पर होने वाले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच को कहीं और स्थानांतरित नहीं किया गया है। सीए के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्टस ने क्यूरेटर मैट पेज का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस पिच पर मैच सुरक्षित ढंग से हो सकेगा। उन्होंने कहा, “हम इस बात सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एमसीजी की पिच पर आखिरी शील्ड मैच की तरह की स्थिति नहीं होगी और यह सामान्य व्यवहार करेगी। अच्छी बात है कि यहां कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ और हमने इस स्थिति से काफी सीखा है।”

उन्होंने कहा, “मैट पेज बढ़िया क्यूरेटर हैं और अपने काम को समझते हैं। हम बॉक्सिंग डे पर इस पिच पर खेलने को लेकर उत्साहित हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि यह पिच सुरक्षित होगी और यहां बल्ले और गेंद से संतुलन देखने को मिलेगा।” 10 दिन पहले शैफील्ड शील्ड में विक्टोरिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को पहले दिन के खेल के बाद रद्द करना पड़ा था, जहां मैच में गेंद अजीब ढंग से उछल रही थी और इससे बल्लेबाज को चोट लग रही थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 26 दिसंबर से शुरू होने वाले मैच के दौरान इस मैदान पर अलग पिच का उपयोग किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *