एशियाई टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम को कोचिंग देंगे डेविड पामर
नयी दिल्ली
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी डेविड पामर को कुआलालम्पुर में होने वाली एशियाई टीम चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया जायेगा। भारतीय स्क्वाश रैकेट्स महासंघ (एसआरएफआई) ने पूर्णकालिक कोच नियुक्त करने के बजाय टूर्नामेंट आधारित कोच रखने के तहत आस्ट्रेलिया के पामर से संपर्क किया कि वह 25 से 29 मार्च तक चलने वाली एशियाई टीम चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दें जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
एसआरएफआई के सचिव साइरस पोंचा ने कहा, ‘‘हां, वह हमारी पेशकश पर सहमत हो गये हैं। वह एशियाई टीम चैम्पियनशिप से पहले मार्च में हमसे जुड़ जायेंगे। हम सिर्फ मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें समस्या नहीं होनी चाहिए। ’’ साल के शुरू में एसआरएफआई ने पूर्णकालिक कोच नियुक्त करने के बजाय टूर्नामेंट के आधार पर कोच रखने का फैसला किया था। भारतीय खिलाड़ी 2018 राष्ट्रमंडल खेलों से पहले मिस्र के अचरफ कारारगुई के जाने के बाद से बिना पूर्णकालिक विदेशी कोच के ट्रेनिंग कर रही है।