November 22, 2024

अब सभी शिक्षकों का चयन एक ही बोर्ड करेगा

0

 लखनऊ
राजधानी लखनऊ के लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में सात फैसलों पर मुहर लगी। इस दौरान  बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के संयुक्त शिक्षक चयन आयोग को मंजूरी मिल गई। 

इन फैसलों पर लगी मुहर 
1-4200 करोड़ के अनुपूरक अनुदान और इससे संबंधित विनियोग विधेयक को मंजूरी। 
2-जेम पोर्टल के जरिए होगी अब आउटसोर्सिंग की भर्तियां। 
3-बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के संयुक्त शिक्षक चयन आयोग को मंजूरी।
4-आरओबी बनेंगे और सड़कें चौड़ी होंगी।
5-इसके अलावा यूपी में ईडीएफसी रूट पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। वर्ष-2019-20 में विकास खंडों को दो लेन मार्ग से जोड़े जाने वाली योजना के तहत फिरोजाबाद में सिरसागंज रपड़ी मार्ग से विकास खंड मदनपुर मार्ग तथा जनपद उन्नाव में विकास खंड माखी को रऊ-माखी मार्ग (अन्य जिला मार्ग) को चौड़ा करके दो लेन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
6-पीसीएस के खिलाफ कार्रवाई को दी मंजूरी।
7-माटी कला के विकास और रोजगार के लिए देंगे वित्तीय सहायता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *