नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में उतरे लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान, बोले- सीएए पर फैलाया जा रहा है भ्रम
जमुई
नागरिकता संशोधन एक्ट Citizenship amendment Act (CAA) के नाम पर भ्रम फैलाने का काम किया जा है। यह बिल देश में रहने वाले हिन्दु, मुस्लिम, सिख, इसाई किसी के विरोध में नहीं है। यह बिल भारत में रहने वाले निवासियों से कोई लेना देना नहीं है। यह बातें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमुई के झाझा में केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण का निरीक्षण करने के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि जो भी विरोध कर रहे हैं पहले नागरिकता संसोधन एक्ट यानि सीएए को समझ लें इसके बाद ही कुछ सोचें। इसको लेकर जो अराजकता की स्थिति है वो उनकी समझ के बाहर है। इस बिल के बार में कहा जा रहा है यह मुस्लिम विरोधी है मुस्लिम सबसे पहले इस बिल को पढ़ें। उन्होंने कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह की ओर से सीएए को लेकर सभी बिंदुओं का बारी-बारी जवाब दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि इस बिल से हमें एक प्रतिशत भी लगता कि इस बिल से देश में रहने वाले मुस्लिमों या गरीबों को कोई नुकसान होगा तो वे निश्चित रूप से इस बिल का विरोध करते।