ICC की वनडे-टी20 दोनों टीमों में मंधाना, ऑस्ट्रेलिया की पेरी वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर
दुबई
भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वर्ष की वनडे और टी-20 दोनों टीमों में स्थान मिला है. मंधाना के साथ साल की वनडे टीम में झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे हैं और टी-20 में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव हैं. इस बार ICC अवॉर्ड में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का वर्चस्व दिखा.
23 साल की मंधाना ने भारत के लिए 51 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले हैं. इसके अलावा वह दो टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं. मंधाना ने टी-20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल में कुल मिलाकर 3476 रन बनाए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 148 रनों की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली वर्ष की टी-20 क्रिकेटर (T20 cricketer of the year) चुनी गईं.
साल की वनडे क्रिकेटर (The ODI cricketer of the year) का सम्मान ऑस्ट्रेलिया के एलिस पेरी को मिला है. पेरी ने 73.50 की औसत से 441 रन बनाए और 13.52 की औसत से 21 विकेट चटकाए.
सभी प्रारूपों में क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Cricketer of the Year) का अवॉर्ड हासिल करने वाली पेरी को रशेल हेहोई-फ्लिंट पुरस्कार (Rachael Heyhoe-Flint award ) के लिए चुना गया. 29 साल की पेरी के लिए तीनों फॉर्मट में यह वर्ष शानदार रहा. उन्होंने महिला एशेज टेस्ट में शतक सहित कुल तीन शतक जड़े. वह T-20 इंटरनेशनल में 1,000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी भी बनीं.
ऑस्ट्रेलियाई मेग लैनिंग को वनडे और टी-20 दोनों का कप्तान चुना गया.