November 22, 2024

विसर्जन में रिपोर्टिंग करने गए पत्रकार के साथ हुई मारपीट

0

जोगी एक्सप्रेस 

बोडला   पत्रकारों पर हो रहे हमले की घटनाये थमने का नाम ही नहीं ले रही ,आये दिन खबरों में मारपीट  फर्जी मुकदमो में फसने के मामले सामने आने के बाद भी प्रदेश सरकार की चुप्पी से भाजपा नेताओ के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे है बीते दिनों एक आयसी ही घटना प्रकाश में आई जिसमे छत्तीसगढ़   श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के उपाध्यक्ष और नईदुनिया पत्रकार महेश मानिकपुरी  ने आरोप लगते हुए बताया की  बीते दिनों हुए  दुर्गा विसर्जन की  रिपोर्टिंग करने गए हुआ था   जहाँ  चिल्फी के ही  भाजपा नेता प्रकाश अग्रवाल और उनके भाई द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई,प्र्ताय्क्षदर्शियो  के अनुसार जब भाजपा के नेता व उसके भाई मारपीट कर रहे थे तो लोगो ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया ,लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता और उसके भाई द्वारा बड़ी ही बेरहमी से पत्रकार से मारपीट की गई ,जिस में पत्रकार मानिकपुरी को अंदरूनी चोटे  भी आई ,साथ ही पत्रकार के कपडे भी फाड़ डाले गए ,पत्रकार महेश  मानिकपुरी से  मोबइल  छीनने की कोशिश की गई व जान से मारने की धमकी भी दी गई  ,  पत्रकार महेश मानिकपुरी अर्धनग्न अवस्था में  थाना पहुच कर मदद की गुहार लगाने लगे ,जहाँ पर घंटो इंतज़ार और टाल मटोल के बाद रिपोर्ट लिखी गई ,परंतु आज दिनाक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न होते देख छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार  कल्याण संघ  अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक कवर्धा को ज्ञापन सौप  कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है !
 इनका कहना है …….         
       
  दोनों पार्टी के विरुद्ध मामला कायम किया गया है ,  जाँच  के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी
सौरभ उपाध्याय 
थाना प्रभारी चिल्फी         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *