भाजपा की सोच महिला विरोधी : अमित जोगी
जोगी एक्सप्रेस
कोरबा सांसद बंसीलाल महतो की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिपण्णी पर जताया विरोध भाजपा मांगे छत्तीसगढ़ की महिलाओं से माफ़ी
रायपुर, मरवाही विधायक अमित जोगी ने आज कोरबा सांसद बंसीलाल महतो द्वारा दिए गए एक वक्तव्य पर गहरी आपत्ति करी है। कोरबा में एक कार्यक्रम में सांसद महतो ने महिलाओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए राज्य के खेलमंत्री भैय्यालाल रजवाड़े के कथन को दोहराया। उन्होंने महिलाओं को “टनाटन” कह दिया। उक्त कार्यक्रम में अमित जोगी भी मौजूद थे। अमित जोगी ने कहा कि भाजपा सांसद का बयान पूरी पार्टी की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। राज्य के मंत्री भी खुल्लेआम महिला विरोधी बयान देते हैं और मुख्यमंत्री मूक दर्शक बने रहते हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली पार्टी की असलियत आज उनके सांसद ने दर्शा दी है।पूर्व में भी राज्य के मंत्री विशेषकर भैय्यालाल रजवाड़े और अजय चंद्राकर अपने बयानों से पार्टी की इस असलियत को दर्शाते आये हैं। अमित जोगी ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि उनकी आँखों के सामने इतना सब कुछ होने के बाद भी वे अपने मंत्रियों पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं करते? अमित जोगी ने कहा की वे नारी शक्ति का बहुत सम्मान करते हैं और सांसद के उक्त बयान की भर्त्सना करते हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जाएगा और सांसद का पुतला दहन किया जाएगा। जोगी ने सांसद के साथ ही पूरी भारतीय जनता पार्टी से मांग करी है कि प्रदेश की समस्त महिलाओं से वे तत्काल क्षमा याचना करें।