पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार का पड़ोसी के साथ झगड़ा, मुंह पर आई चोट
मेरठ
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार उर्फ पीके पर मारपीट का आरोप लगा है. यह आरोप उनके पड़ोस में रहने वाले दीपक शर्मा ने लगाया है. उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी दीपक शर्मा का आरोप है कि वो अपने बच्चे को स्कूल बस से लेने गए थे, इसी बीच पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार की गाड़ी भी वहां पहुंच गई.
दीपक शर्मा का कहना है कि प्रवीण कुमार ने आते ही बस वाले और उनके साथ गाली-गलौज की. दीपक शर्मा का आरोप है कि हद तो तब हो गई, जब प्रवीण कुमार ने उनके बच्चे तक को धक्का दे दिया. दीपक शर्मा का कहना है कि इस दौरान मारपीट होने लगी, जिसमें उनकी हाथ की उंगली टूट गई. जब दीपक शर्मा के पिता ने इसका विरोध किया, तो प्रवीण कुमार ने उनके साथ भी मारपीट की.
इसके बाद दीपक शर्मा प्रवीण कुमार के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मामले को टाल दिया. दीपक शर्मा के मुताबिक जब वो थाने में शिकायत लेकर गए, तो उनसे कहा गया कि पहले ऊपर से फोन कराओ, क्योंकि प्रवीण कुमार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं.
दीपक का यह भी आरोप है कि प्रवीण कुमार ने जब मारपीट की, उस समय वो नशे में थे. वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में विवाद का मामला सामने आया था. दोनों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. बाकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. दीपक शर्मा की उंगली में फ्रैक्चर हुआ है.
बताया जा रहा है कि इस मारपीट में प्रवीण कुमार के भी मुंह पर थोड़ी चोट आई है. मेरठ के जिला अस्पताल में प्रवीण कुमार का इलाज कराया गया है. प्रवीण कुमार के खून का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि मारपीट के दौरान प्रवीण कुमार ने शराब पी रखी थी या नहीं. उधर, इस पूरे मामले पर प्रवीण कुमार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.