सारडा डेयरी एंड फूड प्रोडक्टस से 30 लाख की ठगी,आरोपी दिल्ली में पकड़ाया
रायपुर। दुग्ध उत्पाद कंपनी सारडा डेयरी एंड फूड प्रोडक्टस लिमिटेड से 30 लाख की ठगी का आरोपी दिल्ली में पकड़ा गया। खरोरा पुलिस ने दिल्ली पुलिस के माध्यम से उसे हिरासत में ले लिया है।
आरोपी कंपनी संचालक बलदेव भुई के खिलाफ पहले से ही कटक (ओड़िशा) में तथा जयपुर (राजस्थान) में मामला दर्ज है। बीते अगस्त में सारडा डेयरी एंड फूड प्रोडक्टस लिमिटेड जो कि एक पंजीकृत कंपनी है तथा जिसका पंजीकृत कार्यालय का पता प्रथम तल वाणिज्य भवन साई नगर देवेंद्र नगर रायपुर है। वहीं प्लांट नायक तांड खरोरा जिला रायपुर में स्थित है, से ओफिंग हेल्थ वर्ल्ड की स्क्म्डि मिल्क पाउडर के लिए 20 मीट्रिक टन की डील हुई थी। आरोपी द्वारा अग्रिम राशि के तौर पर 47 लाख 25 हजार रुपये लिया गया तथा आरोपी द्वारा 20 मीट्रिक टन की जगह सिर्फ 7 मीट्रिक टन स्क्म्डि मिल्क पाउडर उपलब्ध कराया गया। बाकी मिल्क पाउडर के लिए सारडा डेयरी द्वारा पूछा गया तो वह कुछ दिनों का वक्त देकर टालता रहा। मिल्क पाउडर न मिलने पर कंपनी ने आरोपी से शेष रकम 30 लाख 71 हजार लौटने की बात कही जिस पर आरोपी ने रकम लौटाने की बात कहकर कई महीनों से गुमराह करता रहा। ठगे जाने का एहसास होने पर सारडा डेयरी के अधिकारी द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ थाना खरोरा में प्रथम सूचना रिपोर्ट 29 अगस्त को दर्ज कराई गई। जिसके बाद रायपुर पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई। 10 दिसंबर को आरोपी दिल्ली पुलिस के माध्यम से दिल्ली स्थित उसके आॅफिस में हिरासत में ले लिया गया।